undefined

श्रमिकों का वेतन नहीं मिलने पर आईजीएल को श्रमायुक्त ने भेजा नोटिस

श्रमिकों का वेतन नहीं मिलने पर आईजीएल को श्रमायुक्त ने भेजा नोटिस
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में गैस पाइपलाइन डालने का काम कर रही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ गैस पाइपलाइन डालने के लिए काम कर रहे मजदूरों का 3 से 4 महीने तक का वेतन लटका हुआ है। ठेकेदार के साथ ही कंपनी के लोगों को अपना दुखड़ा सुनाने के बावजूद भी हताश हुए मजदूरों ने सहायक श्रमायुक्त से मिलकर शिकायत की। मजदूरों की शिकायत पर विभाग ने आईजीएल कंपनी और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए तलब किया है। इसके साथ ही कंपनी को एक सप्ताह के भीतर सभी मजदूरों का लंबित वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे आईजी एल कंपनी के साथ काम कर रहे श्रमिकों द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को एक लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका पिछले 3 महीने से आईजीएल कंपनी द्वारा शोषण किया जा रहा है उन्हें पिछले 3 महीने से उनकी सैलरी नहीं दी जा रही है उसी की शिकायत करने के लिए श्रम विभाग में सैकड़ो श्रमिकों ने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त राजकुमार सिंह ने उनकी समस्या को देखते हुए कंपनी के मैनेजर से फोन पर बात करते हुए जल्द ही श्रमिकों का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। राजकुमार सिंह ने बताया कि करीब 15 से 20 मजदूरों ने शिकायत की है कि आईजीएल कंपनी के ठेकेदार के द्वारा कई महीने से उनका वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बताया कि कानपुर की इशिता कंस्ट्रक्शन कंपनी को आईजीएल ने शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका दिया हुआ है। इशिता कंस्ट्रक्शन के साथ ही सैकड़ो मजदूर काम कर रहे हैं। राजकुमार सिंह ने बताया कि संबंध में आईजीएल कंपनी के साथ ही संबंधित ठेकेदार को मजदूरों की शिकायत पर नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर उनका लंबित वेतन जारी करने के साथ ही वेतन रोकने के लिए जवाब भी तलब किया गया है।

Next Story