अंधत्व से पीड़ित व्यक्ति की जमीन हड़पी, तहसील में न्याय की गुहार लगाते हुए दी आत्मदाह की चेतावनी

खतौली। ग्राम बड़सू निवासी कंवरपाल, जो कि पूर्णतः दृष्टिहीन है, की जमीन को धोखाधड़ी करके कुछ लोगों द्वारा फर्जी बैनामा कर कब्जा कर लिया गया। मामला यहीं नहीं रुका, आरोप है कि पूर्व में आपत्ति दर्ज होने के बावजूद भी तहसीलदार ने विवादित जमीन का दाखिल खारिज कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ा झटका लगा है।
पीड़ित का आरोप है कि फर्जी बैनामे में उसकी जगह आरोपियों का फोटो चस्पा कर दिया गया था, जिसकी जांच वर्तमान रजिस्ट्रार द्वारा की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई या मदद नहीं मिली है। न्याय की आस में पीड़ित कंवरपाल सोमवार को अपने परिवार के साथ तहसील परिसर पहुंचा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए, अन्यथा आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को वे मजबूर होंगे। इस दौरान उनके साथ पत्नी ओमकली, पुत्र लोकेश, शोकेस, तथा रिश्तेदार नीरज और राजकुमार मौजूद रहें। परिवारजन काफी आक्रोशित नजर आए और उनका कहना था कि यदि एक दृष्टिहीन व्यक्ति को भी न्याय नहीं मिलेगा, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा? कंवरपाल ने बताया कि उनकी भूमि ही उनके जीवन का एकमात्र सहारा है और उसे भी धोखाधड़ी से छीन लिया गया, जो कि न केवल न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है बल्कि विकासशील समाज में कमजोर वर्ग की दुर्दशा को भी उजागर करता है। परिवार ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से फर्जी बैनामा रद्द कर जमीन वापस दिलाने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा।