undefined

मन्सूरपुर प्रभारी मनोज चाहल का गौ तस्करों पर शिकंजा, पकड़े टाॅप-10

मन्सूरपुर प्रभारी मनोज चाहल का गौ तस्करों पर शिकंजा, पकड़े टाॅप-10
X

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के अपराध उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाते हुए थाना मन्सूरपुर के प्रभारी मनोज चाहल ने सराहनीय कार्य करते हुए अफसरों की प्रशंसा हासिल की है। थाना प्रभारी ने एक ही दिन में तीन गौ तस्कर व टाॅप-10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मन्सूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के मार्ग दर्शन में थाना पुलिस द्वार लाॅक डाउन देखरेख, शांति व्यवस्था एवं टाॅप-10 अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दो टीमों का गठन किया था। इसमें 22 अगस्त की रात्रि में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री एरिया बेगराजपुर क्षेत्र से 02 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण थाना मन्सूरपुर के टॉप-10 व हिस्टीशीटर(एचएस-31ए व 32ए) अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम, आस मौहम्मद पुत्र नफीस व सोनू कुरैशी पुत्र आकिल कुरैशी निवासी गण ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर हैं। इनके पास से अवैध असलहा और कारतूस के साथ ही एक अपाचे मोटर साइकिल संख्या यूपी 12डब्ल्यू 3200 जोकि चोरी की थी, बरामद की गयी। इसके साथ ही दूसरी टीम द्वारा 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को ग्राम नावला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्टीशीटर (एचएस-37ए) अपराधी नसीम उर्फ काला पुत्र मंगता निवासी नावला थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर है। इसके पास से भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौ-तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी है। अभियुक्त आस मौहम्मद पर संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन तथा सोनू कुरैशी व नसीम पर 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत विभिन्न थानों में है।

Next Story