undefined

सोयाबीन के गिरते बाजार को थामने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना को लागू होनी चाहिएः अशोक बालियान

सोयाबीन के गिरते बाजार को थामने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना को लागू होनी चाहिएः अशोक बालियान
X

मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर के चेयरमैन अशोक बालियान ने केंद्रीय कृषि मन्त्री अर्जुन मुंडा व केंद्रीय खाद्य मन्त्री पीयूस गोयल को पत्र लिखते हुये कहा कि पिछले कई हफ्ते मांग में कमी और निर्यात में गिरावट से सोयाबीन का मंडी भाव नीचे चल रहा है।

केंद्र सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4600 रुपये तय किया है, लेकिन सोयाबीन उत्पादक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन के दाम एमएसपी से नीचे हैं और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों द्वारा बाजार हस्तक्षेप योजना की मांग की जा रही है। केंद्र सरकार को सम्बन्धित राज्य सरकारों से इस सम्बन्ध में वार्ता करने की आवश्यकता है, ताकि राज्य सरकार बाजार हस्तक्षेप योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध कर सके। पीजेंट वेलफेयर के चेयरमैन अशोक बालियान ने मांग की है कि सोयाबीन के गिरते बाजार को थामने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना को लागू करने के सम्बन्ध में समुचित कार्य वाही करने का कष्ट करें।

Next Story