undefined

वीकेंड लाॅक डाउन में राशन लेने उमड़ी भारी भीड़

मुजफ्फरनगर। शनिवार को 55 घंटेे के लाॅक डाउन में जनपद में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण जमकर हुआ। इसके चलते शहर से देहात तक कोटेदारों की दुकानों पर राशन लेने के लिए जुटे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते वहां पर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। यहां पर कहीं भी सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं हो रहा था। कई स्थानों पर तो कोटेदारों ने भीड़ बढ़ने पर लोगों के राशन जमा करने के बाद उनको घर वापस भेजा और फोन कर बुलाने के बाद उनको राशन वितरित किया गया।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लाॅक डाउन में पैदा हुई स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार ने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना को शुरू किया था। केन्द्र सरकार की यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पहले तीन महीनों के लिए थी, लेकिन इसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाकर नवम्बर 2020 तक कर दिया गया है। इसके चलते प्रत्येक माह प्रति यूनिट की दर से पांच किलो खाद्यान्न वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण 21 अगस्त से प्रारम्भ किया गया है। आज दूसरे दिन लाॅक डाउन में भी राशन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ कोटेदारों की दुकानों पर उमड़ रही है। जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि जनपद में 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन वितरण कराया जायेगा। इसके लिए 21 अगस्त से वितरण प्रारम्भ करा दिया गया है। इसमें प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न और प्रति राशन कार्ड एक किलो चना दिया जा रहा है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि कोटेदारों को चरणब( तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का सुझाव दिया गया है, ताकि भीड़ को काबू किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

Next Story