undefined

गांव नंगला बुजुर्ग में बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर

तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों ने औचक निरीक्षक में पकड़ा खेल, 55 हजार की दवाईयां जब्त, छह नमूने जांच को भेजे

गांव नंगला बुजुर्ग में बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर
X

तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों ने औचक निरीक्षक में पकड़ा खेल, 55 हजार की दवाईयां जब्त, छह नमूने जांच को भेजेजनपद के भोपा क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग में बिना लाइसेंस प्राप्त किये मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले युवक के खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच की गयी है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद विभागीय स्तर पर तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों का दल बनाकर छापामार कार्यवाही की गयी है।

आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायत के आधार पर सहायक आयुक्त ;औषधिद्ध सहारनपुर मंडल, सहारनपुर दीपक शर्मा द्वारा गठित छापामार दल, जिसमें औषधि निरीक्षक शामली सुश्री निधि पांडेय, औषधि निरीक्षक सहारनपुर लव कुश प्रसाद एवं औषधि निरीक्षक, मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य शामिल रहे।

औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर विकास कश्यप के मार्गनिर्देशन में टीम ने ग्राम नगला बुजुर्ग थाना भोपा में बिना वैध लाइसेंस के चलाये जा रहे मेडिकल स्टोर पर छापा डाला गया। मेडिकल स्टोर का संचालन आस मोहम्मद पुत्र शेर अली द्वारा बिना विभागीय लाइसेंस प्राप्त किये किया जा रहा था। छापामार कार्रवाई के समय छापा मारा दल द्वारा 6 संदिग्ध औषधीय के नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए एवं शेष बची औषधी जिनका मूल्य लगभग 55000 है, को मौके पर ही सीज कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति के विरु( न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।

Next Story