undefined

कांवड़ यात्रा में श्रद्धा के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश – पहलगाम हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कांवड़ यात्रा में श्रद्धा के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश – पहलगाम हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
X

मुजफ्फरनगर: श्रावण मास में निकल रही कांवड़ यात्रा इस बार केवल भक्ति नहीं, बल्कि एक खास संदेश लेकर भी चल रही है। मेरठ से निकली शिवभक्तों की एक टोली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए यह यात्रा समर्पित की है।





यह टोली 151 लीटर गंगाजल से भरे कलश के साथ पैदल यात्रा कर रही है। उनका कहना है कि यह जल सिर्फ भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए नहीं है, बल्कि उन निर्दोष पर्यटकों के नाम श्रद्धांजलि भी है, जो आतंक का शिकार बने।

शिवभक्तों का कहना है —
"हम गंगाजल से भोलेनाथ को शांत करेंगे... और उन आत्माओं को भी शांति देंगे, जो आतंक की चपेट में आकर इस दुनिया से रुखसत हो गईं।"

इस पहल ने कांवड़ यात्रा को एक राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना से जोड़ दिया है। जहां पहले यह यात्रा सिर्फ भक्ति का प्रतीक थी, वहीं अब यह देशप्रेम, एकजुटता और अन्याय के खिलाफ आवाज का भी रूप ले चुकी है।

इस टोली ने यह साबित किया है कि –

आस्था सिर्फ मंदिरों तक सीमित नहीं, बल्कि यह हर दर्द, हर अन्याय के खिलाफ आवाज भी बन सकती है।

अब यह कांवड़ यात्रा श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का ऐसा प्रतीक बन चुकी है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक मिसाल होगी।

Next Story