मंत्री कपिल देव ने सीएम को दिया शुकतीर्थ आगमन का आमत्रण

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए उनको जून माह में आयोजित कार्यक्रम के लिए शुकतीर्थ आगमन का आमंत्रण दिया है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर शुक्रताल के पीठाधीश महंत गोरधनदास भी मौजूद रहे। महंत गोरधन दास ने मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनको बताया कि सतगुरू रविदास मंदिर में विशाल सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पीठाधीश्वर महंत गोरधन दास ने मुख्यमंत्री योगी को आगामी 11 जून को होने वाले विशाल सत्संग में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया, जिस पर सीएम योगी ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।