काऊ सेंचुरी के निर्माण की प्रगति जानने पहुंचे मंत्री संजीव बालियान
गांव तुगलकपुर में पहुंचकर उद्यमी भीम कंसल व राकेश बिन्दल ने देखा केन्द्रीय मंत्री का पायलट प्रोजेक्ट

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान अपने पायलट प्रोजेक्ट काऊ सेंचुरी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने में जुटे हुए हैं। आज उन्होंने जिले के प्रमुख उद्यमियों को भी साथ लेकर इस प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और विभागीय स्तर पर चल रही निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही समय से कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। बता दें कि आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए जनपद में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने काऊ सेंचुरी का पायलट प्रोजेक्ट मंजूर कराया है। यह काऊ सेंचुरी केन्द्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर बनाई जा रही है। करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस काऊ सेंचुरी के निर्माण कार्य की प्रगति जानने के लिए आज केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गांव तुगलकपुर कम्हेडा पहुंचे।
उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की 16.10 हेक्टेयर जमीन पर 18 टीनशेड लगेगी। नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड ने इसका 64 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। इसका खर्च केन्द्रीय पशुपालन विभाग उठा रहा है। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जमीन को समतल करने का कार्य पूर्ण कराया गया है। अभी कुछ कार्य शेष है, जो जल्द पूरा होगा। इसके बार निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने बताया कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया 22 मार्च को पूरी कर दी थी। इसी के पास 35 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है। वन विभाग की जमीन में कोई निर्माण तो नहीं होगा, लेकिन पशुओं का चारा उगाया जा सकता है। पहले यह काऊ सेंचुरी गांव चंदन में बनाई जा रही थी। चंदन गांव के किसानों के विरोध और कुछ जमीन पर हाईकोर्ट से स्टे आने के बाद अब गांव तुगलकपुर में इसे बनाया जा रहा है। आज केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उद्यमी भीम कंसल और राकेश बिन्दल आदि के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इसके लिए सामाजिक सहयोग के सहारे भी आवारा पशुओं के रखरखाव को बेहतर बनाने की व्यवस्था की बात कही है।