कांवड़ यात्रा में दुकानदारों की पहचान पर नाराज़ हुए विधायक पंकज मलिक

खतौली। कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों की पहचान जाहिर करने के सरकारी आदेश पर चरथावल विधायक पंकज मलिक ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। रविवार को खतौली नगर पहुंचे विधायक मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आदेश सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला है और इससे समाज में विभाजन की खतरनाक कोशिश की जा रही है।
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर कुछ संगठनों की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि वे दुकानदारों की पहचान जानने के लिए लोगों के कपड़े तक उतरवा रहे हैं, जो पूरी तरह से असंवैधानिक और अमानवीय है। उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी कपड़े उतरवाकर पहचान जांचने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाएंगे। इससे पहले नगर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। सपा नगर अध्यक्ष हाजी वसीन के आवास पर आयोजित बैठक में संगठन और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। आगामी चुनावों के दृष्टिगत नए मतदाताओं को जोड़ने और पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत करने के मुद्दे पर विशेष मंथन किया गया। विधायक मलिक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें एकजुट होकर समाज को बांटने वाली ताकतों का विरोध करना होगा। बैठक में वली मंसूरी, सोनू फरीदी, असलम सिद्दीकी, फईम सिद्दीकी, अभिषेक गोयल एडवोकेट, कफील सिद्दीकी, अभिषेक जैन, गुफरान अंसारी, शब्बू मंसूरी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।