undefined

मुजफ्फरनगर....... शिव चौक पर कमिश्नर, डीआइजी और डीएम तथा एसएसपी ने कावंडियो पर की पुष्पवर्षा

खराब मौसम के कारण आज भी हेलिकॉप्टर का रूट कीलियर न होने के कारण अधिकारियोे ने ऐसे ही शिवभक्तो पर की पुष्पवर्षा

मुजफ्फरनगर....... शिव चौक पर कमिश्नर, डीआइजी और डीएम तथा एसएसपी ने कावंडियो पर की पुष्पवर्षा
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की ह्रदयस्थली शिवचौक पर पहुंचकर अधिकारियो ने कावड व्यवस्था का निरिक्षण किया। निरीक्षण के बाद कमिश्नर लोकेश एम, डीआईजी सुधीर सिंह, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल ने शिव चौक पहुंचकर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराना उनका कर्तव्य है। कहा कि ऐसे प्रबंध किये जा रहे हैं कि किसी भी कांवड़ यात्री को कोई भी परेशानी न होने पाये। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारी तत्पर हैं।


उन्होने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल संपन्र कराना शासन की प्राथमिकताओ में है। इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। बताया कि निरीक्षण के दौरान कांवड मार्ग की व्यवस्था व मेडिकल कैंप पेट्रोलिंग व अधिकारियो के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। डीआइजी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं शिव चौक पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था चाक चौबंद है। शानदार व्यवस्था में शिव भक्त गंतव्य की और बढ़ रहे हैं। अगले 2 दिन तक डाक कांवड़ चलेगी। डाक कांवड़ तेजी से निकलती है। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी शिव भक्त कांवड़िये अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखें। जो टू व्हीलर पर हैं वह सिर पर हेलमेट लगाकर चले ताकि किसी भी दशा में कोई ज्यादा नुकसान न हो। उन्होंने बताया जब तक शिवरात्री तक कांवड़ यात्रा पूरी तरह संपन्न नहीं होती तब तक पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है।


Next Story