मुजफ्फरनगर में कोरोना का कहर लगातार जारी, 72 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए
Corona havoc continues in Muzaffarnagar, 72 people found corona positive
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 321 लोगों की रिपोर्ट आई है, जो दस रिपोर्ट आरटीपीसीआर, 43 रेपिड एंटीएगेन टेस्ट, सात प्राइवेट लैब, पांच टूª नाॅट तथा सात मेरठ लेब से आए हैं। जिनमें से 72 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 31 लोग महामारी को मात देकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुरकाजी से दो लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं तथा कम्हेडा से एक, कुतुबपुर से एक, बागोवाली से एक, कूकड़ा से एक, जडौदा से दो लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि शांतिनगर से एक, शाहबुद्दीन से तीन, जौली रोड से एक, शुक्रताल से एक, रहमतनगर से मोरना से एक, ककरौली से एक, आदमपुर (खतौली) से एक, बुढ़ाना के बनवाड़ा से एक, भैसाना से एक , कसियारा (चरथावल से दो, चोपड़ा से एक, धधेडू से एक, सैदनंगला से एक, आनंद पुरी से एक, आदर्श कालोनी से दो, गांधी कालोनी से तीन, राम विहार से तीन, एक रेनबो विहार से, मुजफ्फरनगर शहर से एक, कृष्णापुरी से एक, सिविल लाइन से एक, रामलीला टिल्ला से दो, रामपुरी से एक, आर्यपुरी से एक, अग्रसैन विहार से एक, गंगारामपुरा से एक, चार नुमाईश कैप से कोरोना पाॅजिटिव आए हैं जबकि इंद्रा कालाूनी से एक, जानसठ रोड से एक, नई मंडी से एक, सुथरा शाही से एक, सरवट से एक, आनंद विहार से तीन, केशवपुरी से दो, जिला कारागार से चार, सदर बाजार से एक, वंृदावन सिटी से एक, गौशाला नदी रोड से एक, योगेन्द्रपुरी से एक, बिंदल आवास से एक, रामपुराम से एक तथा गांधीनगर से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब 1257 लोगों ने कोरोना को मात दी है जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब जनपद में 515 केस एक्टिव हैं। जनपद के विभिन्न इलाकों को सेनिटाइज का कार्य किया जा रहा है।