प्रधान ने स्कूल में घुसकर हैड मास्टर को पीटा

मुजफ्फरनगर। एक सरकारी स्कूल के हैड मास्टर ने गांव के ही प्रधान पर मिड डे मील की जिम्मेदारी हाथ से छूट जाने की रंजिश में स्कूल में घुसकर उनके साथ गंभीर अभद्रता की और विरोध करने पर विद्यालय के रजिस्टरों को फाड़ने के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना भोराकलां क्षेत्र के गांव हडोली के उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय के हेड मास्टर संजीव कुमार शर्मा पुत्र ब्रह्मदत्त शर्मा निवासी गांव बिटावदा ने थाना बुढ़ाना में दी गई तहरीर में बताया कि 21 मार्च से विद्यालय का मिड डे मील वितरण कार्य वही देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले मिड डे मील वितरण ग्राम प्रधान हड़ोली प्रवेश कुमार पुत्र कूड़ा देख रहे थे। मिड डे मील की जिम्मेदारी उनसे छिन जाने के कारण ही वो रंजिश रखने लगे। आरोप है कि मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रवेश कुमार अपने साथियों और कुछ ग्रामीणों के साथ विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता पर उंगली उठाते हुए उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उस समय वो कार्यालय में बैठे थे। उन्होंने जब इस मामले में अभद्रता का विरोध करते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया तो ग्राम प्रधान ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मेज पर रखे मिड डे मील और छात्र व शिक्षक उपस्थिति रजिस्टरों को उठाकर ले जाने लगे, उनको रोका तो सभी रजिस्टरों को फाड़ कर फेंक दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अपने समर्थकों के साथ वहां से लौट गए। हेड मास्टर संजीव शर्मा ने बताया कि उनके साथ हुई मारपीट के गवाह विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह, अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र पाल, प्रदीप कुमार, विभूति रावत और डिम्पल पत्नी चांदवीर भी हैं। इन शिक्षकों ने भी पुलिस को की गई शिकायत पर गवाही दी है। प्रभारी निरीक्षक थाना भौराकलां ने बताया कि हेड मास्टर की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के विरु( मारपीट, धमकी देने और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।