undefined

रुड़की रोड के व्यापारी बोले-चौराहा खुलवाने से पहले यातायात सुचारू करायें

रुड़की रोड के व्यापारी बोले-चौराहा खुलवाने से पहले यातायात सुचारू करायें
X

मुजफ्फरनगर। नावल्टी चौराहा बंद करने और इसको खुला रखने के लिए व्यापारियों के प्रदर्शन के साथ ही दूसरा रुख भी सामने आया है। प्रदर्शन के बाद रुड़की रोड के व्यापारियों की मीटिंग शक्ति मशीनरी प्रतिष्ठान पर हुई। इसमें व्यापारियों ने नावल्टी चौराहा प्रकरण को लेकर चर्चा की। इस दौरान मुख्य रूप से विजय कुच्छल, नवीन त्यागी, शोभित मदान, जावेद अहमद, विभोर मल्होत्रा, अनिल मित्तल और रविन्द्र सिंह गम्भीर आदि व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने कहा कि वो नावल्टी चौराहा यातायात के लिए खुलवाये जाने के विरोधी नहीं है, लेकिन इससे पहले पुलिस प्रशासन को दूसरी समस्याओं से निपटने के लिए भी काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज शहरी यातायात सबसे बड़ी समस्या है। नावल्टी चौराहा खुलने से यहां यातायात का अधिक दबाव होने से व्यवस्था चौपट हो जाती है। यही कारण है कि इसको बंद रखा गया है। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि नावल्टी चौराहा खुलवाने से पहले रुड़की रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू किये जाने का काम पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जाये ताकि यहां पर जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े।

Next Story