मुजफ्फरनगर.... थाना नई मण्डी पुलिस ने 07 गौतस्कर दबोचे

X
Sachin Gautam13 Jun 2022 3:36 PM IST
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन मे नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7 गोकशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गोकशी के उपकरण सहित गौमांस बरामद किया है। आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गोकशी करते हुए 07 गौतस्करो को जंगल ग्राम तिगरी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सलीम पुत्र नूरहसन निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। शमशेर पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। महबूब उर्फ भूरा पुत्र हाशीम निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। नदीम उर्फ लाला पुत्र भूरा निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। शमशाद पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। जमशेद पुत्र जाकीर निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। याकूब पुत्र हाशीम निवासी तिगरी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Next Story