undefined

मुजफ्फरनगर...... फिर डराने लगा कोरोना, जिले मे मिले 04 कोरोना मरीज

मुजफ्फरनगर...... फिर डराने लगा कोरोना, जिले मे मिले 04 कोरोना मरीज
X
मुजफ्फरनगर। देश मे कोरोना के मामलो मे तेजी के साथ ही जिले मे भी एक बार फिर कोरोना के मरीज मिलने को सिलसिला शुरू हो गया है। सू़त्रो के अनुसार जिले मे आज कोरोना के 04 मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले मे कोरोना के 17 सक्रिय मरीज हो गए है। जिनका इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। जिले के स्वास्थ विभाग ने सभी को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए चेताया है।



Next Story