मुजफ्फरनगर.....जंगल मे युवक का शव मिलने पर फैली सनसनी
शहाबुद्दीनपुर गांव के जंगल मे पडा मिला करीब 22 वर्षीय युवक का शव

X
Sachin Gautam11 July 2022 10:38 AM IST
मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव के जंगल मे दिन निकलते ही एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह के समय जब ग्रामीण अपने खेतो पर जा रहे थें तो उन्होने जंगल मे एक लगभग 22 वर्षीय युवक का शव पडा देखा जिसके पास कुछ दूरी पर एक रेंजर साइकिल भी पडी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करवाने के प्रयास और इसकी जांच पडताल मे लग गई है। अभी तक शव की शिनाख्त नही की जा सकी है। जंगल मे सवेरे के समय शव मिलने से गांव मे हडकंप की स्थिति मच गई। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी है।
Next Story