undefined

मुजफ्फरनगर पालिका के दो वार्डों के नाम बदले

मुजफ्फरनगर पालिका के दो वार्डों के नाम बदले
X

मुज़फ़्फ़रनगर। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात की ओर से 18 नवम्बर को जारी संशोधन आदेश में बताया गया कि नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के परिसीमन की अधिसूचना का अंतिम प्रकाशन 10 नवंबर को गजट में कराया गया था। इस अनुसूची में टंकण संबंधी त्रुटियों के कारण राज्यपाल की सहमति पर पालिका क्षेत्र में बनाये गये वार्ड संख्या 32 और 52 के नामों में संशोधन किया गया है। वार्ड 32 महमूदनगर प्रथम अब जनकपुरी और वार्ड संख्या 52 महमूदनगर द्वितीय अब महमूदनगर के नाम से जाना जायेगा।

Next Story