अर्टिगा-रोडवेज में भीषण टक्कर, युवती समेत छह घायल
दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिखरेडा के पास हुआ हादसा, ग्रामीणों की मदद

मुजफ़्फरनगर। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर मीरापुर थाना क्षेत्र के सिखरेड़ा गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और अर्टिगा कार के बीच हुई भीषण टक्कर में युवती समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गढ़वाल से पौडी समारोह में आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी प्रेम सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से समारोह में शामिल होने पौड़ी आए थे। रविवार को प्रेम सिंह अपने परिजनों देवेन्द्र सिंह, मीनाक्षी, महावीर, धन सिंह, हयात सिंह और एक अन्य व्यक्ति के साथ दिल्ली लौट रहे थे। वे एक किराए की अर्टिगा कार में सवार थे। जैसे ही उनकी कार सिखरेड़ा गांव के समीप पहुंची, सामने से आ रही छुटमलपुर डिपो की अनियंत्रित रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए।
खिड़की तोड़कर घायलों को निकाल, तीन गंभीर
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार की खिड़कियां तोड़कर घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। थोड़ी देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी जानसठ पहुंचाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, घायलों में तीन की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं दुर्घटना के चलते राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर सुचारू किया।
चौड़ीकरण कार्य बन रहा हादसों की वजह
दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर एनएचएआई द्वारा चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण सामग्री और भारी वाहन सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर उड़ती धूल व मिट्टी के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है, जिससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई और संबंधित निर्माण कंपनी के प्रति नाराजगी जताते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है।