undefined

एनआईए ने ड्रग तस्कर रजी हैदर का मकान किया सीज

मई 2022 में गुजरात एटीएस ने रजी के घर से बरामद की थी पांच अरब रुपये की चरस

एनआईए ने ड्रग तस्कर रजी हैदर का मकान किया सीज
X

मुजफ्फरनगर। करीब दो साल पहले गुजरात के समुद्र तट पर पकड़ी गई 750 करोड़ रुपये की चरस के मामले में लगातार हो रही कार्यवाही में दिल्ली से एनआईए की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर से खालापार में पहुंचकर हलचल मचा दी। यहां पर तस्कर रजी हैदर जैदी के आवास को एनआईए की टीम ने पुलिस की मदद से सीज कर दिया। रजी के पा से अरबों रुपये की चरस एनआईए की टीम ने बरामद की थी।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने साल 2021 के अप्रैल में अटारी सीमा पर 102 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस मामले में अक्टूबर 2021 में एनआईए ने पंजाब के तरनतारन जिले के करमूवाला गांव में संदिग्ध अमृतपाल सिंह के आवास और कार्यालय परिसर पर छापे मारे थे। इसमें बताया गया था कि अमृतपाल द्वारा ही अपै्रल माह में अटारी पर अफगानिस्तान से आयातित मुलेठी की खेप में छिपाई गई चरस की खेप जब्त की थी। मामले की जांच के दौरान, सीमा शुल्क ने मेसर्स श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, नई दिल्ली के मालिक विपिन मित्तल को गिरफ्तार किया था। मामले की अनुवर्ती जांच में राष्ट्रीय एजेंसी ने दो और आरोपियों न्यू ओखला विहार, नई दिल्ली के रजी हैदर जैदी और आसिफ अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था। रजी और आसिफ दोनों वित्तीय लेनदेन के लिए अमृतपाल सिंह के साथ शामिल पाए गए थे। रजी ने मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार स्थित अपनी बहन के आवास पर चरस के बोरे छिपाए हुए थे। मई 2022 में छापामार कार्यवाही में गुजरात एटीएस की टीम ने यहां पर एनआईए के साथ मिलकर ये चरस बरामद की थी। जिसकी कीमत करीब पांच अरब रुपये बताई गई थी।

मंगलवार को इस मामले में यहां आई एनआईए की टीम शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर ड्रग तस्कर रजी हैदर दक्षिणी खालापार में उसके घर पहुंची। यहां 120 स्क्वायर मीटर में बने रजी हैदर के घर को सीज कर दिया। एनआईए दिल्ली के इंस्पेक्टर विजय वीर यादव अपनी टीम के साथ रजी हैदर के कोतवाली इलाके में दक्षिणी खालापार स्थित आवास को सीज किया है। बताया गया है कि यह कार्रवाई एनआईए इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।

Next Story