undefined

लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने से ही टूट सकती है महामारी की चैन- क़ाज़ी तज़कीर मुशीर

अधिवक्ता व समाजसेवी क़ाज़ी तज़कीर मुशीर ने अधिवक्ता समाज के युवा साथियों से अपने अपने गली मोहल्लों में सक्रिय होकर लोगों से घर में रहने की अपील करने को कहा

लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने से ही टूट सकती है  महामारी की चैन- क़ाज़ी तज़कीर मुशीर
X

अधिवक्ता व समाजसेवी क़ाज़ी तज़कीर मुशीर ने अधिवक्ता समाज के युवा साथियों से अपने अपने गली मोहल्लों में सक्रिय होकर लोगों से घर में रहने की अपील करने को कहा| तज़कीर मुशीर ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना योद्धा पुलिस प्रशासन स्वस्थ्य सम्बंधित डॉक्टर्स व पत्रकार बन्धु आदि लोग जहां एक ओर अपनी जान को हथेली पर रख कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं वही दूसरी ओर हम समाज की प्रथम श्रेणी से जुड़े अधिवक्ता साथी भी अपने अधिवक्ता धर्म की पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाये, हमारे घर के आसपास जो लोग अभी भी मास्क नही लगा रहे हैं और कोरोना के नियमों का पालन नही कर रहे हैं उनको प्रेम भावना के साथ समझाया जाए व कोरोना महामारी से हो रही जीवन हानि को बताते हुए लोगों को घर में रहकर आज रात 8 बजे से 84 घण्टे के लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने का आग्रह किया जाए| जो भी सम्बन्धी लोग आपके जानकर संक्रमित हैं उनको फोन पर ही वार्तालाप करके ढांढस बंधाये|

अपील करते हुए कहा की किसी भी अधिवक्ता साथी या आपके आस-पड़ोस में किसी के परिजन के साथ ऑक्सीजन या अन्य कोई भी समस्या है जो आपके स्तर दूर हो सकती हो उसका निवारण करने का प्रयास करें| उन्होंने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ लॉकडाउन में अधिवक्ताओ के सम्पर्क में रहने की रूप रेखा पर फोन पर विचार-विमर्श किया| मुज़म्मिल एड०, मुबशशिर एड०, अली शाह ज़ैदी, तनवीर आलम एड० पुरकाज़ी, अमीर अहमद अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम आदि लोग से वीडियो कॉलिंग व वॉइस कॉलिंग से कोरोना महामारी के सम्बंध में लॉक डाउन का पालन कराने की गुज़ारिश की|

अन्त में उन्होंने प्रण किया कि मैं अधिवक्ता के रूप में सार्वजनिक रूप से दृढ़ निश्चय के साथ प्रण करता हूँ मेरे स्तर से जो अधिक से अधिक सहायता और प्रयास इस कोरोना काल में हो मेरे देशवासियों व अधिवक्ता साथियों के लिए हो सकेगा करने का पूरा प्रयास करूंगा|

Next Story