undefined

देवशयनी एकादशी पर सत्संग का आयोजन

देवशयनी एकादशी पर सत्संग का आयोजन
X

गीता श्याम सत्संग द्वारा दक्षिणी कृष्णापुरी स्थित अग्रजन भवन पर देवशयनी एकादशी पर सत्संग का आयोजन किया गया ।

प्रधानाचार्या मंजू गोयल के सानिध्य में व मनीषा गोयल के संयोजन में आयोजित सत्संग में देवशयनी एकादशी व्रत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरू वाणी में बताया गया कि आषाढ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है ।

देवशयनी एकादशी से ही भगवान विष्णु 4 माह के लिए योगनिन्द्रा में चले जाते हैं इस दौरान मुंडन संस्कार, शादी-ब्याह, गृह प्रवेश आदि सभी मांगलिक कार्यों को करना निषेध माना गया है ।

देवशयनी एकादशी के दिन व्रत उपवास करने के साथ-साथ श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की की पूजा को अत्यंत शुभ माना गया है । ऐसी मान्यता है कि देवशयनी एकादशी का व्रत-उपवास करने के साथ कथा सुनने से भगवान विष्णु की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है व समस्त पापों से मुक्ति मिलती है ।

इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इंं० बसन्त कुमार गोयल ने बताया कि सत्संग संयोजन में पवित्रा गोयल, सरिता बंसल, अनिता गर्ग, संगीता शर्मा, पूनम शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा जबकि श्यामो देवी, सुशीला शर्मा, दमयन्ती देवी, सुमन शर्मा, प्रकाशी शर्मा, सोहनबीरी धीमान, सन्तोष वर्मा, खुशी सक्सेना, रिमझिम गोयल आदि ने गुरू चरणों की वन्दगी करते हुए श्रद्धापूर्वक भजन-कीर्तन में सहभाग किया ।

Next Story