undefined

मुजफ्फरनगर में लापता दो कोरोना पाॅजिटिव के पीछे लगी पुलिस

मुजफ्फरनगर। कोरोना टेस्ट में पाॅजिटिव आये तीन लोगों को तलाशने में जुटे स्वास्थ्य विभाग को कुछ हद तक ही सफलता मिली है। महिला अस्पताल का एड्रेस लिखवाने वाले दो कोरोना पाॅजिटिव अभी तक भी स्वास्थ्य विभाग के हाथ नहीं लग पाये है। जबकि विभाग के अधिकारी एक लापता कोरोना पाॅजिटिव को तलाशने में सफल रहे हैं। लापता दो मरीजों की तलाश का जिम्मा अब पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने इन दोनों लोगों के मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगा दिया है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत कोविड टेस्ट के शिविर में जांच कराने वाले तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज अचानक ही लापता हो गये। इनमें से दो मरीजों ने स्वयं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताते हुए पता भी जिला महिला अस्पताल का लिखवाया था। शनिवार शाम उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी तलाश की तो उनको कोई भी पता नहीं चल पाया। इसके साथ ही शुक्रवार से साकेत निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पाॅजिटिव होने के साथ लापता हो गया था। इन तीनों पाॅजिटिव लोगों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष टीमों को लगाया गया था, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया। सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि इन तीनों मामलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को साकेत निवासी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को ट्रेस करने में सफलता मिल गयी है। उस व्यक्ति को उपचार के लिए कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल का पता लिखवाने वाले दो कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति अभी तक भी नहीं मिल पाये हैं। उन्होंने बताया कि आज इन दोनों मामलों को पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों मरीजों के मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। उन्होंने इन मरीजों से स्वयं ही सामने आकर अपनी जानकारी देने और उपचार कराने की अपील करते हुए कहा कि यदि वह खुद सामने नहीं आते हैं उनके विरु( कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Next Story