undefined

चोरी की ब्रेजा गाड़ी के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

देवबंद से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार को बेचने हरिद्वार जा रहा था आरोपी, चैकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की ब्रेजा गाड़ी के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
X

मुजफ्फरनगर। चोरी की कार को सस्ते में खरीदने के बाद फर्जीवाडा और धोखाधड़ी करते हुए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार को बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोच लिया। पूछताछ में कार चोरी होने की बात युवक ने स्वीकारी तो पुलिस ने उसको गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया। थाना छपार के उप निरीक्षक सेन्सरपाल सिंह ने बताया कि गत दिवस शाम के समय वो उप निरीक्षक राजवीर सिंह, उप निरीक्षक यूटी शुभम, हैड कांस्टेबल गौरव कुमार और कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह व अवधेश कुमार के साथ शांति व्यवस्था और चैकिंग के कार्य में व्यस्त थे। ग्राम कुतुबपुर बाॅर्डर पर बैरियल लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच देवबंद की ओर से एक लाल रंग की मारूति ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी।

कार चालक ने पुलिस को देखकर बैरियर से काफी दूर कार रोककर उसको पीछे मोड़कर देवबंद की ओर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और कार को घेरकर रोक लिया गया। कार चालक को नीचे उतारकर तेजी से वापस मुड़कर भागने का कारण पूछा गया और कार के दस्तावेज तलब किये तो कार चालक ने अपना नाम उवैश पुत्र अहसान निवासी हाशिमपुरा देवबंद बताया। उवैश ने पूछताछ में बताया कि यह कारण उसने कई दिन पहले केवल 50 हजार रुपये में खरीदी थी। बेचने वाले ने उसको बताया था कि कार चोरी की है और नम्बर प्लेट भी नहीं है। कोई भी नम्बर प्लेट लगाकर इसको चला लेना। उवैश ने बताया कि उसको रास्ते में एक आरसी पड़ी मिली, जिस पर कार का ही रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी14डी 6461 लिखा हुआ था। उसने उसी नम्बर की प्लेट बनाकर कार पर लगा ली थी और आज इस कार को बेचने के लिए वो हरिद्वार जा रहा था। इसके बार उवैश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ थाना छपार में आईपीसी की धारा 420, 460, 482, 465 और 414 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया। उवैश की कार को जब्त कर लिया गया।

Next Story