undefined

सूखा पड़ा राजवाहा, दर्जनों गांवों में सिंचाई की किल्लतः विकास शर्मा

भाकियू नेता ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बताई किसानों की समस्या, पानी नहीं आने पर करेंगे अफसरों का घेराव

सूखा पड़ा राजवाहा, दर्जनों गांवों में सिंचाई की किल्लतः विकास शर्मा
X

मुजफ्फरनगर। भाकियू नेता व क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने चरथावल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के किसानों की सिंचाई की समस्या को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। नहर में पानी न आने के कारण काफी परेशान हो रहे हैं।

भाकियू नेता विकास शर्मा ने कहा कि किसान किसानों को अपनी फसलों के लिए सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा बार-बार अवगत कराने पर भी लापरवाही बरतने का काम किया जा रहा है, जिससे ग्राम रोनी हाजीपुर पीपलखेड़ा मंगलपुर बिरालसी बलवा खेड़ी सोहनी नगला छतेला आदि गांव के किसान परेशान है। अगर 2 दिन के अंदर कलरपुर राजावाया में पानी नहीं आता तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों का घेरावहोगा।

Next Story