खेलो इंडिया की अलख जगाने को निकाली रैली
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किया खिलाड़ियों का स्वागत, सुबह से शाम तक चले खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर। खेलों के प्रति युवाओं को आकर्षित करते हुए गांव देहात में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से भारत सरकार की खेलो इंडिया स्कीम के तहत चल रहे जनजागरण के तहत आज सवेरे जनपद में खेल का वातावरण बना नजर आया। सवेरे यहां जीआईसी मैदान पर पहुंचे डीएम अरिवन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर निकाली जा रही मशाल रैली में बुधवार की शाम जनपद में पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मशाल प्राप्त की गयी और इसके साथ ही हरी झण्डी दिखाकर उन्होंने खेल के प्रति जागरुकता रैली का रवाना किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए डीएम और अन्य अधिकारी भी खिलाड़ियों के साथ इस रैली में पैदल निकले। वहीं खेलों के प्रति उत्साह का वातावरण बनाने के लिए सुबह से शाम तक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा।
बता दें कि भारत सरकार की खेलो इंडिया स्कीम के तहत सभी प्रदेशों में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय खेलों में आगे आने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रदेशों में खेलो इंडिया मशाल रैली आयोजित हो रही हैं। यहां पहुंची मशाल रैली का बीती शाम स्वागत किया और बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने इस मशाल रैली को रवाना किया। यह रैली शहर से गांव देहात तक पहुंचकर खेलों के प्रति जनजागरण करेगी। यहां सुबह 11 बजे से राजकीय इंटर काॅलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूल काॅलेजों की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो वहीं स्पोट्र्स स्टेडियम में अनेक खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान खेलो इंडिया के प्रतीक शुभांकर का आकर्षण भी बना रहा। कुश्ती के दौरान शुभांकर ने भी खिलाड़ियों के साथ अपने हाथ आजमाये। जिला क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के लिए पांच मई से 25 मई तक मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है।