undefined

रिटायर्ड फौजी ने पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया पुत्र के उत्पीड़न का आरोप

हापुड़ में दरोगा पद पर तैनात बेटे को साजिशन निलम्बित कराने के आरोप में जांच की मांग

रिटायर्ड फौजी ने पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया पुत्र के उत्पीड़न का आरोप
X

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला महासचिव गंाव सौन्टा निवासी प्रमेन्द्र राठी पुत्र महाराज सिंह ने सोल्जर्स बोर्ड पर आयोजित प्रेसवार्ता मे आरोप लगाते हुए बताया कि वे सेना से सेवा निवृत्त हैं। उनका पुत्र विजय राठी हापुड मे उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। प्रमेन्द्र राठी ने मीडिया से रूबरू होते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिस निरीक्षक हापुड ने विगत 27 अप्रैल 2023 को खनन माफिया के साथ षडयन्त्र कर सी.ओ की रिर्पोट बनवाकर निलम्बित किया गया था। जिसके बाद उपनिरीक्षक विजय राठी द्वारा पुलिस लाईन में अपनी आमद नियमानुसार करा ली गयी तथा उसी क्रम मे मंगलवार तथा शुक्रवार परेड व रात्रि गणना को उपस्थित होकर अपनी मौजूदगी लगातार दर्ज करायी जा रही थी।


आरोप है कि उपनिरीक्षक विजय राठी के खिलाफ षडयन्त्र रचकर रात्रि में बयानो के लिए जबकि कोई औचित्य नही था क्योंकि सभी कार्यालय बन्द थे। उच्च् अधिकारियो के आदेशानुसार पुलिस लाईन के कर्मचारियों द्वारा रवानगी कर दी गयी। जिसके सम्बन्ध मे न तो विजय राठी को बताया गया और ना ही उनके कहीं हस्ताक्षर कराये गए। प्रमेन्द्र राठी का आरोप है कि उक्त मामले से जुडी और भी बहुत सी बाते हैं। तथा उसने इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियो से पुलिस अधीक्षक को जनपद से स्थानान्तरण करने व विजय राठी के विरूद्ध उक्त मुकदमा व अन्य प्रचलित जांच किसी अन्य जोन के जनपद से या सी.बी.सी.आई.डी. से निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की है। पीडित प्रमेन्द्र राठी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त सम्बन्ध मे उचित आदेश पारित कर तत्काल निष्पक्ष जंाच कराने की मंाग की।


Next Story