undefined

मणिपुर घटना को लेकर रालोद ने किया प्रदर्शन

डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जताया रोष, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मणिपुर घटना को लेकर रालोद ने किया प्रदर्शन
X

मुजफ्फरनगर। मणिपुर में आदिवासी समाज की महिलाओं केा निर्वस्त्र कर घुमाये जाने के मामले में आज देशव्यापी आंदोलन की कड़ी में रालोद द्वारा जिला मुख्यालय पर पहुंचकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त करते हुए निंदा की गयी और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर में सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे और मणिपुर में घटित हो रही घटनाओं को लेकर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में रालोद नेताओं ने कहा कि मणिपुर राज्य में 4 मई की घटित घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

आरोप लगाया कि केन्द्र और मणिपुर सरकार ने मूकदर्शक बनकर राज्य को जलने दिया गया। मणिपुर में बढ़ रहे संवैधानिक संकट पर संसद के दोनों सदनों में कोई भी चर्चा नहीं हुई। मणिपुर में नरसहंार देश पर बड़ा संकट है। रालोद की ओर से राज्य की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, न्यायिक जांच आयोग का गठन करने, मणिपुर में हो रही हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और मारे गये लोगों के परिजनों को अविलम्ब मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अजीत राठी, संदीप मलिक, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, योगराज सिंह विनोद मलिक, मोमीन जौला, ब्रह्मसिंह बालियान, यूनुस चैधरी, कमल गौतम, गौरव बालियान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Next Story