undefined

किसान पंचायत में दो महिलाओं के साथ हुई घटना के खिलाफ साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री के नाम ए डी एम अमित कुमार को दिया ज्ञापन

किसान पंचायत में दो महिलाओं के साथ हुई घटना के खिलाफ साक्षी वेलफेयर  ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री के नाम ए डी एम अमित कुमार को दिया  ज्ञापन
X

मुज़फ्फरनगर। क्रांतिकारी शालु सैनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के नाम ए डी एम अमित कुमार को सोपा। ज्ञापन के माध्यम से साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने कहा कि कल 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में सँयुक्त किसान मोर्चा की एक विशाल रैली किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर हुई, जिसमें अनेक प्रदेशों के लोगो ने हिस्सा लिया, महोदय हो सकता है इनकी मांग जायज हो और नही भी हो सकती पर लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, परन्तु इस रैली में 2 महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया। एक आजतक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी व सामाजिक कार्यकर्ता पूनम पंडित के साथ वहाँ पर उपस्थित पुरूष कार्यकर्ताओ द्वारा जम कर बदसलूकी की गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, महोदय महिलाओं का सम्मान करने वाले देश मे लाखो पुरुषों की भीड़ में इस तरह महिलाओं के अपमान को जायज नही ठहराया जा सकता, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि उक्त दोनों महिलाओं से बदसलूकी करने वालो की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने में शालु सैनी, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट महासचिव मंगलेश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एडवोकेट अमित सैनी, स्नेहलता चौधरी निक्की त्यागी, निर्दोष, सुभम सैनी, संदीप जिंदल, अलका सैनी आदि मौजूद रही।

Next Story