समाजवादी पार्टी रसोई घर के नाम से रसोई की शुरुआत की
समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चैहान ने सराहनीय पहल करते हुए आज समाजवादी रसोई की शुरुआत की युवा नेता चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल के चलते रोजाना समाजवादी रसोई की और से गरीब लोगों को खाना वितरण किया।

X
Rishiraj Rahi10 Jun 2021 2:05 PM IST
मुजफ्फरनगर। कोरोना काल के चलते जहा आमजन परेशान है और रोजी रोटी से भी परेशान है वही आज सेवा में ही सपा कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चैहान ने सराहनीय पहल करते हुए आज समाजवादी रसोई की शुरुआत की युवा नेता चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल के चलते रोजाना समाजवादी रसोई की और से गरीब लोगों को खाना वितरण किया।
इस मौके पर समाजवादी नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी, राकिब कुरैसी, गौरव मुंडे, राहुल वर्मा, टीटू पाल, शौकत अंसारी, शमशेर मलिक, सूर्य प्रताप, सतीश गुर्जर, सतबीर प्रजापति, अब्दुल्ला राणा, नरेश विश्वकर्मा सहित काफी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Next Story