undefined

गुरुपूर्णिमा पर स्काउट-गाइड एवं पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण, समाजसेवी मनीष चौधरी रहे मुख्य अतिथि

जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उप्र, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संरक्षक गजेंद्र कुमार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज गुरु पुर्णिमा के पर्व पर वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर। जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड उप्र, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संरक्षक गजेंद्र कुमार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज गुरु पुर्णिमा के पर्व पर वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल मयंक शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला ने की। गजेंद्रपाल सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट डॉ विनोद कुमार, जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती रजनी गोयल ,जिला सचिव सुखदेव मित्तल एवं प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज श्रीमती राजेश कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे। जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा एवं श्रीमती प्रभा दहिया के नेतृत्व में जैन कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में एवं नवीन मंडी बालाजी रोड के समीप वृक्षारोपण किया गया। बोतल एवं प्लास्टिक, पॉलिथीन प्रयोग को दूर करने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, भगवती सरस्वती विद्या मंदिर, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज,एसडी इण्टर कॉलेज रोडवेज,डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज एवं स्वतंत्रदलों के स्काउट /गाइड, रोवर/ रेंजर स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर/ रेंजर लीडर के माध्यम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद मालियान , आयुष चौधरी, अनुज कुमार, ज्योति रानी ,आशु रानी ,चांदनी, वंदना, शकुंतला, अनीता गुप्ता, अनिल कौशिक इत्यादि का विशेष योगदान रहा ।इस कार्यक्रम/जागरूकता रैली के मार्ग में पड़ने वाले समस्त सामाजिक व्यक्तियों द्वारा स्काउट- गाइड की प्रशंसा की गई।

Next Story