कसियारा में भाई-बहन की मौत पर फंसा पेंच
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, भाकियू नेता ने पीड़ित परिवार के लिए मांगा मुआवजा; क्षेत्रीय पटवारी पर लगाये अवैध खनन कराने के आरोप, कार्यवाही और निलम्बित करने की मांग

मुजफ्फरनगर। गांव कसियारा में चचेरे भाई बहन की मौत के मामले में पेंच फंसता दिखाई दे रहा है। अभी तक पुलिस इस मामले में मौत का कारण बारिश के कारण हादसा बता रही थी, लेकिन परिजनों ने घटना पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताकर जांच कराये जाने की मांग की है। वहीं भाकियू नेता ने इस प्रकरण में ग्रामीणों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए पटवारी पर क्षेत्र में अवैध खनन कराने के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही करने और पीड़ित को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कराने की बात कर रही है।
बता दें कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कसियारा के जंगल में बुधवार की शाम चारा लेने गए चचेरे भाई-बहन के शव देर रात एक गड्ढे से बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बारिश का पानी भरा होने के कारण दोनों के गिर जाने से मौत हो गई, लेकिन आधी रात तक हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने जबरन सब लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। विरोध कर रहे परिजनों ने रात 2 बजे तक थाने के बाहर हंगामा करते हुए धरना दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। मृतकों के रिश्ते के चाचा सुमित के अनुसार गांव कसियारा की 17 वर्षीय स्वाति पुत्री स्वर्गीय तुलसीदास बुधवार शाम घास लेने के लिए खेत पर गई थी। स्वाति अपने साथ 11 वर्षीय चचेरे भाई प्रियांशु उर्फ गुड्डू को भी ले गई थी। काफी समय के बाद स्वाति और उसका भाई प्रियांशु नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। काफी तलाश के बात बुधवार देर रात करीब 11 बजे दोनों के शव गांव के समीप स्थित पथेर के गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले। भाई बहन के शव मिलने से गांव में हंगामा मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। आशंका जताई कि दोनों की हत्या कर शव पानी में फेंके गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्वाति के मुंह से और प्रियांशु के कान से खून बह रहा था। चरथावल थाना प्रभारी आईपीएस अंडर ट्रेनी अभिजीत कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद भी चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कासियारा में कल हुई दो बच्चों की मौत का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। गुरूवार की सुबह इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन नेता एवं सदस्य जिला पंचायत पति विकास शर्मा ने ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों के साथ घटना का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने मीटिंग और आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पटवारी के द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। पटवारी का तत्काल निलंबन होना चाहिए और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। उनके द्वारा नायाब तहसीलदार राजकुमार व कानूनगो अमित कुमार को भी घटना स्थल का दौरा कराया। उन्होंने कहा कि परिजनों को जो आशंका है, पुलिस प्रशासन उसको लेकर निष्पक्ष जांच कराये।