वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही के बडे भाई राकेश वालिया का निधन
मुजफ्फरनगर। जानसठ के वरिष्ठ समाजसेवी तथा पूर्व एबीएसए एवं वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही के बड़े भाई राकेश वालिया का आज दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।

X
Dheer Singh23 July 2022 1:08 PM IST
मुजफ्फरनगर। जानसठ के वरिष्ठ समाजसेवी तथा पूर्व एबीएसए एवं वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही के बड़े भाई राकेश वालिया का आज दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उनके एक भाई निकुंज वालिया संग्रह अमीन है तथा नवनीत वालिया मध्य प्रदेश के अपर जिला जज है। राकेश वालिया तीन वर्ष पूर्व ही एबीएसए के पद से रिटायर्ड हुए थे। उनका अंतिम संस्कार आज सायं के समय जानसठ में ही किया जायेगा। जानसठ में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल समेत कई नेता पहुंचे और उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। नयन जागृति परिवार शोक की इस घडी में राकेश वालिया के परिवार के साथ है तथा परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
Next Story