खतौली में रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से फैली सनसनी

X
नयन जागृति20 Feb 2022 4:15 PM IST
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली के ग्राम भैसी क्षेत्र मे दिन निकलते ही 2 शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिलने से सनसनी फैल गई, एक मृतक भैंसी का रहने वाला है, जबकि दूसरे की पहचान नही हो सकी है। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहला शव नहर पटरी लोहे का पुल रेल्वे लाइन के निकट मिला जिसकी शिनाख्त रमेश पुत्र धर्मवीर सैनी उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम भैसी के रूप में हुई। वही दूसरी और सराय फाटक से थोड़ा आगे थाना खातौली के भैसी क्षेत्र मैं रेलवे लाइन पर 1 और अज्ञात शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है। मृतक के हाथ पर भोपाल नाम गुदा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story