undefined

मुजफ्फरनगर में जावेद हबीब की शर्मनाक हरकत, महिला के सिर पर थूका

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शो के दौरान शर्मनाक हरकत करते हुए शो के दौरान महिला के बालों पर थूका और उसकी खूबी बताई।

मुजफ्फरनगर में जावेद हबीब की शर्मनाक हरकत, महिला के सिर पर थूका
X

मुजफ्फरनगर। मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शो के दौरान शर्मनाक हरकत करते हुए शो के दौरान महिला के बालों पर थूका और उसकी खूबी बताई। जावेद का बालों पर थूकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जावेद हबीब ने बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए महिला के बालों में थूकते हुआ कहा कि इस थूक में जान है। महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली बताई जा रही है।

महिला ने बताया कि तीन दिन पहले जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशाॅप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था। उसी समय बालों को रूखा बताते हुए थूक दिया। हबीब ने सरेआम बालों पर थूककर मेरी बेइज्जती की है।

एसएसपी बोले- जांच कर कार्रवाई की जाएगी

कोरोना संक्रमण काल में महिला के बालों में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के थूके जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जानकारी की जा रही है कि वीडियो कहां का है। जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- रोटी थूक के बाद सर पर थूक, बहिष्कार हो

जाबेद हबीब की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी नाराजगी है।

Next Story