undefined

श्री गिरधारी लाल जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली भव्य देशभक्ति रैली – "राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथमाः"

श्री गिरधारी लाल जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाली भव्य देशभक्ति रैली – राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथमाः
X

मुज़फ्फरनगर। श्री गिरधारी लाल जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, प्रेमपुरी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित भव्य रैली " राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथमाः" ने नगर में देशभक्ति का उत्साह भर दिया।

इस रैली का शुभारंभ माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी( राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग) द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।





रैली में विद्यालय के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं 100 से अधिक शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, घास मंडी से होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई।

रास्ते भर बच्चों का जोश, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना देखते ही बनती थी। उनके हाथों में तिरंगे, चेहरों पर देशभक्ति के रंग और मन में समर्पण का भाव – यह दृश्य नगरवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बना।

इस रैली की शोभा बढ़ा रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे, जो महान स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे हुए थे , और देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया। देशभक्ति नारों, वेशभूषा और अनुशासित मार्चिंग के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को एक सशक्त राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को नमन किया।

सभी प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, एकता और सामाजिक चेतना को जागृत करना है। उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ को रैली के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि आज की पीढ़ी कल का उज्ज्वल भारत बनेगी।

पुलिस प्रशासन द्वारा रैली को सुरक्षा एवं यातायात की दृष्टि से सफल बनाने में योगदान अति सराहनीय रहा। यह रैली न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि समूचे शहर के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बनी।

Next Story