सर शादीलाल डिस्टलरी के दो दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का समापन

मुजफ्फरनगर। सावन मास की कांवड़ यात्रा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर शादी लाल डिस्टलरी एण्ड कैमिकल वर्क्स (ए यूनिट ऑफ एसवीपी इण्डस्ट्रीज लि.) मन्सूरपुर के सिटी ऑफिस रुड़की रोड पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों के लिए दो दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का आयोजित किया गया।
बुधवार को शिविर के दूसरे और अंतिम दिन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसएमई ब्रांच जानसठ रोड के चीफ मैनेजर संजीव ठाकुर ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान यहां से गुजरते शिव भक्तों को फल, शीतल पेय आदि का वितरण किया गया। इस दौरान शिवर में कंपनी के डायरेक्टर हरशरण गुप्ता, सुशांत मिश्रा, भगत सिंह, हरपाल सिंह, अरविंद निचंतक, संजय गर्ग, मैनेजर, पुष्पित बंसल, तपन सिंह, संजय कुमार, अशोक यादव, योगेश कुमार, हरीश चन्द्र यादव, प्रदीप यादव के अलावा वंदे मातरम ट्रस्ट के दीपक, राहुल, सत्यवीर सिंह, नीरज कुमार, देवेन्द्र, गजेन्द्र, नसीम अख्तर, गौतम आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।