बिना भेदभाव के सभी धर्म-जाति की बहन-बेटियों की मदद करनी चाहिए: मनीष चौधरी
फैशन नाईट में के ग्रांड फाईनल में बडी संख्या में युवा माडल व छोटे बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि समाज में सभी धर्म-जाति की बहन-बेटियों की मदद करनी चाहिए, ताकि समानता का बर्ताव हर वर्ग के साथ किया जा सके। नई मंडी क्षेत्र में कूकड़ा चौक पर मधुर मिलन बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने उक्त बातें कही है। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम भक्त जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया। प्रोग्राम की आयोजक और डायरेक्टर मोनिका सिंह और अश्वनी सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष चौधरी को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने विशेष तौर से मोनिका सिंह को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और मोनिका सिंह की दृढ़ता और काम के प्रति रुचि देखते हुए मनीष चौधरी ने इस आयोजन में आने का निमंत्रण ग्रहण किया। फैशन नाइट के ग्रांड फाइनल में शामिल युवा माडल व छोटे-छोटे मेधावी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा वर्ग को आगे बढ़ने का रास्ता मिलता हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढी को सही राह पर चलने का कार्य मोनिका सिंह ने किया है, जिससे वे बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बिना भेदभाव के सभी धर्म जाति की बहन-बेटियों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर युवराज सिंह चौधरी केपी चौधरी, नवीन कश्यप, आदि मौजूद रहे।