undefined

सोनार समाज ने महाराज अजमीढ देव की जयन्ती मनायी

मुजफ्फरनगर । सोनार समाज ने कृष्णापुरी में नन्दकिशोर के प्रतिष्ठान पर महाराज अजमीढदेव की जयन्ती मनाई। सर्वप्रथम यज्ञ हवन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में नन्द किशोर वर्मा, रोशनलाल उपस्थित हुए।

सोनार समाज ने महाराज अजमीढ देव की जयन्ती मनायी
X

मुजफ्फरनगर । सोनार समाज ने कृष्णापुरी में नन्दकिशोर के प्रतिष्ठान पर महाराज अजमीढदेव की जयन्ती मनाई। सर्वप्रथम यज्ञ हवन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में नन्द किशोर वर्मा, रोशनलाल उपस्थित हुए। सभी ने अजमीढ देव महाराज की प्रतिमा पर पुष्र्प अिर्पत किये। इसके उपरान्त गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मा. भोपाल सिंह नावले वाले ने की तथा संचालन रोशनलाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इं. उमेशचन्द वर्मा एवं पवन वर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इं. उमेशचन्द वर्मा ने समाज को शिक्षित एवं संगठित करने का आह्वान किया।समाज में दहेज प्रथा जैसी बुराइयांे को दूर करने पर बल दिया। महेश वर्मा, शिवकुमार वर्मा, सतीश वर्मा, राजेश वर्मा, कंवरपाल वर्मा, सुशील वर्मा ने बुजुर्ग नन्द किशोर वर्मा को शाल ओढाकर सम्मानित किया। अन्त में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गोपाल वर्मा, मोहनलाल वर्मा, मा. सेवाराम, मंगलसैन वर्मा, राकेश वर्मा, तरस कुमार वर्मा, लोकेश वर्मा, श्याम सुन्दर वर्मा, रामकुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा, राधेश्याम वर्मा पत्रकार सहित सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Next Story