undefined

राकेश टिकैत के फोटो पर कालिख पोती, ग्रामीणों में रोष

मामले पर रोष जताते हुए ग्रामीणों ने ऐसी घटना करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग पुलिस से की है। उनका कहना था कि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता जहां किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं शरारती तत्वों द्वारा फोटो पर कालिख पोतने का की घटना बेहद दुखद है।

राकेश टिकैत के फोटो पर कालिख पोती, ग्रामीणों में रोष
X

मुजफ्फरनगर। अज्ञात लोगों द्वारा भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और ग्राम प्रधान के फोटो पर कालिख पोतने की घटना से हडकंप मच गया।

बताया गया है कि थाना तितावी क्षेत्र के गांव में अमीरनगर में लगे ग्राम पंचायत के स्वागत बोर्ड पर लगी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की फोटो पर शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी। सुबह लोगों ने इसे देखा तो उनमें रोष फैल गया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो ग्राम प्रधान आशकरा खान के पति रिहान खान ने इसे निंदनीय घटना बताते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले पर रोष जताते हुए ग्रामीणों ने ऐसी घटना करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग पुलिस से की है। उनका कहना था कि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता जहां किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं शरारती तत्वों द्वारा फोटो पर कालिख पोतने का की घटना बेहद दुखद है।

ग्राम पंचायत के बोर्ड पर ग्राम प्रधान व भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता की फोटो पर कालिख पोतने के मामले की शिकायत के बाद थानां तितावी पुलिस जुटी छानबीन में जुटी है।

Next Story