undefined

एसएसपी ने फोर्स को किया ब्रीफ, परिंदा भी न मार पायेगा पंख

X

मुजफ्फरनगर। मतगणना के लिए सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर एसएसपी विनीत जायसवाल बेहद सख्त नजर आये। बुधवार को उन्होंने मतगणना स्थल नवीन मण्डी कूकडा परिसर में पहुंचकर मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये पुलिस और पीएसी बल के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों को ब्रीफ करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि मतगणना स्थल के आसपास पूरी चौकसी बरतें, सतर्क रहें। पुलिस ने यहां पर सुरक्षा के बंदोबस्त ऐसे किये हैं, कि पूरे नवीन मण्डी स्थल कूकडा परिसर को छावनी में बदल दिया गया है। इस अभेद्य दुर्ग में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इसमें अर्द्धसैनिक बल, आर्म्ड पुलिस के रूप में पीएसी बल और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के जवानों व अफसरों की ड्यूटी लगाई गयी है। इसके साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से भी आच्छादित किया गया है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने नवीन मण्डी स्थल पर फोर्स को ब्रीफ करते हुए कहा कि वो अपनी ड्यूटी को समझें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर खतौली उपचुनाव के मतदान की गणना के लिए पूरी तैयारी की गई है। सुरक्षा के लिए यहां पर सैक्टर व्यवस्था को लागू किया गया है। पुलिस कर्मियों को उनके ड्यूटी प्वाइंट समझाये गये हैं। इसके साथ ही इस त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में सभी को अपने अपने दायित्व की जानकारी दी गयी है। मतगणना स्थल के आसपास के मार्गों पर यातायात रूट डायवर्जन प्लान को लागू किया गया है। सोशल मीडिया पर भी सख्ती की जा रही है। पूरी टीम को निगरानी पर लगाया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी अराजकता फैलाने के लिए अफवाह का सहारा लिया तो ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतगणना स्थल के आसपास ज्यादा भीड़ जमा नहीं होने में सहयोग मांगा गया है। सभी ने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सहयोग के लिए कहा है। भीड़ आई तो पुलिस फोर्स अपने स्तर से ऐसे लोगों से निपटने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि विजय जुलूस पर आयोग के दिशा निर्देशों के तहत प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सकुशलता से मतगणना कराना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी

Next Story