undefined

हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे एसएसपी, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

पुलिस विभाग ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा, मीनाक्षी चौक पर पुलिस कप्तान ने जगाया जोश

हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे एसएसपी, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर की सड़कों पर गुरूवार शाम एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसएसपी संजय वर्मा खुद हाथों में तिरंगा थामे पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों और मौहल्ले की गलियों में उतरे। जोश, जुनून और देशभक्ति से सराबोर यह तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से निकलकर पूरे शहर को देशप्रेम के रंग में रंग गई। मीनाक्षी चौक पर लोगों में राष्टÑवाद की भावना जगाने के लिए खुद एसएसपी ने अपने हाथों में तिरंगा लहराया और देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाये।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनपद में पुलिस विभाग की ओर से एक अनोखी पहल देखने को मिली। पहली बार विभाग के कप्तान तिरंगा लेकर पूरी फोर्स के साथ लोगों के बीच पहुुंचे नजर आये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा स्वयं हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और शहरवासियों में राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाया। उनके साथ सभी अधीनस्थ अधिकारी, सीओ, थानाध्यक्ष और सैकड़ों पुलिसकर्मी भी राष्ट्रवाद के जोश से सराबोर नजर आए। पुलिस लाइन से शुरू हुई यह भव्य तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मीनाक्षी चौक पहुंची, जहां एसएसपी ने पुलिस बल के साथ लंबे समय तक तिरंगा लहराया। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। खालापार सहित कई प्रमुख स्थानों पर फूल वर्षा और तालियों की गड़गड़ाहट से पुलिस बल का हौसला बढ़ाया गया।

एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति का भाव और अधिक प्रबल करना है। उन्होंने सभी से अपील की कि 15 अगस्त को अपने घर, प्रतिष्ठान और वाहनों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। यात्रा में शामिल लोग एसएसपी की इस पहल से प्रभावित दिखे और इसे प्रेरणादायी बताया। पूरे शहर में इस तिरंगा यात्रा ने स्वतंत्रता दिवस के उल्लास और जोश को नई ऊंचाई दे दी। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ, एसपी ट्रेफिक अतुल कुमार चौबे, सीओ सिटी आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा, सीओ मंडी राजू कुमार साव, सीओ रूपाली राव सहित सभी सीओ और थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी भी इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने।

एसएसपी लगाते रहे नारे, जमकर नाचे थानेदार

शहर में स्वतंत्रता दिवस के लिए जनता में जोश और देशप्रेम की भावना को जगाने के लिए एसएसपी संजय वर्मा तिरंगा यात्रा में सड़कों पर उतरे। इस दौरान डीजे पर देशभक्ति गीतों ने पूरा समां बांधे रखा। मीनाक्षी चौक पर पहुंची यह यात्रा कुछ देर के लिए ठहरी तो यहां पर एसएसपी तिरंगा लहराते हुए खूब नारे लगाते दिखे तो वहीं खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के साथ कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी देशभक्ति के जज्बे की भावना को रोक नहीं पाये और तिरंगा लेकर उन्होंने जमकर नृत्य किया।

Next Story