undefined

अचीवर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परिणामों में दिखाई अपनी प्रतिभा

अचीवर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परिणामों में दिखाई अपनी प्रतिभा
X

मुजफ्फरनगर। ‘अचीवर्स एकेडमी’ के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परिणामों में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एकेडमी के डायरेक्टर सौरभ आर्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि एकेडमी की छात्रा अदिति गर्ग ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ HACS को टाॅप किया। अवनि मित्तल ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ AIS प्रथम स्थान, ऐंजल शर्मा ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ MGWV में पहला स्थान और आन्या अग्रवाल ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ MGPS में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा, जैसिका ग्रोवर ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ Shardain में दूसरा स्थान और गोविंद गर्ग ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ SDP में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

गणित विषय में एकेडमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संयम बठला ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन किया। नंदिनि गोयल ने SDPS में गणित में सर्वाधिक 99 अंक, आन्या अग्रवाल ने MGPS में 98 अंक, ऐंजल शर्मा ने MGWV में 98 अंक और अवनि मित्तल ने AIS में 98 अंक हासिल किए। सौरभ आर्य ने बताया कि साइंस और काॅमर्स स्टीम (कोर और एप्लाइड मैथ्स) दोनों में अधिकांश टाॅपर्स ‘अचीवर्स एकेडमी’ के ही छात्र हैं। इससे पहले घोषित श्रम्म् डंपद के परिणामों में भी एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अवनि मित्तल ने 99.67 परसेंटाइल, गर्व तायल ने 99.11 परसेंटाइल, अभित मुखिजा ने 98.52 परसेंटाइल, आदित्य कुमार ने 97.61 परसेंटाइल और आन्या अग्रवाल ने 97.13 परसेंटाइल हासिल किया। इसके अतिरिक्त, कई विद्यार्थियों ने VIT और CET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की। अचीवर्स एकेडमी’ में अध्यापकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें प्रेरित किया। एकेडमी के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल पैदा किया है।

Next Story