undefined

कोर्ट रूम से फरार हुआ अभियुक्त, सिपाही व फरार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर । अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में समपर्ण करने वाला अभियुकत न्यायाधीश द्वारा जेल भेजने के आदेश करने पर अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त व उस कांस्टेबल के विरुद्ध सिविल लाइन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसकी अभिरक्षा से उक्त अभियुक्त फरार हुआ है। सिविल लाइन थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उप निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि वे कचहरी में गश्त पर थे।

शाम के समय उन्हें एडीजे 15 कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा बुलाया गया। वे न्यायाधीश के चेंबर में गए। न्यायाधीश ने उन्हें बताया कि उनके न्यायालय में लम्बित वाद संख्या 812/14 थाना भोपा पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 326/12 धारा 413 में अभियुक्त सुमित पुत्र सत्यप्रकाश निवासी रोनी हरजीपुर थाना चरथावल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उनके न्यायालय में सरेंडर किया था। न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त धारा 309 सीआरपीसी का वारंट बनाकर अभियुक्त जेल भेजने के आदेश दिए थे। अभियुक्त को जेल भेजने के लिए कोर्ट मोहर्रिर कांस्अेबल पवन कुमार के सुपुर्द किया गया था। अभियफकत नयायालय से कांस्टेबल पवन कुमार की अभिरक्षा से फरार हो गया। न्यायाधीश ने कांस्टेबल पवन व अभियुक्त सुमित के विरुद्ध कार्यवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर उपनिरीक्षक आदेश कुमार ने कांस्टेबल पवन कुमार व अभियुक्त सुमित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 223 व 224 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कायगर््वाई शुरू कर दी है। कांस्टेल पर विभागीय कार्यवाई की तलवार भी लटक रही है।

Next Story