undefined

मुजफ्फरनगर मे फिर लौटा राहजनी के डर का दौर, युवक से बाईक लूटी

मुजफ्फरनगर मे फिर लौटा राहजनी के डर का दौर, युवक से बाईक लूटी
X

मुजफ्फरनगर। किसी जमाने में राहजनी इस जनपद के बदमाशों का प्रमुख कारोबार बना हुआ था। दिन ढलने के बाद ही लोग गांव देहात की ओर रुख करने से भी डरते थे। राहजनों की दहशत इतनी थी कि मुख्य मार्गों पर भी सन्नाटा देखकर लोगों को उलटे पांव भागना पड़ता था। यहां तक दूधियाओं के परिवार वालों को रोजाना उनके सकुशल वापस लौटने का डर भी सताता रहता था। व्यवस्था बदली तो जनपद में अपराध का स्तर भी कम हुआ और पिछले कुछ साल से जनपद में राहजनी की घटनाएं कम होती प्रतीत होने लगी, लेकिन अब फिर से शायद राहजनों की दहशत इस जिले में खाकी के इकबाल को चुनौती देने लगी है। ऐसी ही एक घटना में बीती रात बदमाशों ने चरथावल क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी बाइक लूट ली। इससे युवक और उसके परिजन दहशत में हैं।

पुलिस के चुनाव में व्यस्त होने के चलते जनपद में अपराधों की बाढ़ आ गई है। चरथावल क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हाईवे निर्माण कार्य में लगे युवक को घायल कर बाइक लूट ली। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निर्धना निवासी दिलबर रोहाना के पास बन रहे हाईवे के निर्माण कार्य में लगा हुआ है। बीती रात वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह चरथावल से निर्धना जाने वाले मार्ग पर पहुंचा, तो वहां खड़े दो युवकों ने उसे रोक लिया। बाइक रुकते ही युवकों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने काफी भागदौड़ की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा पुलिस बदमाशों की तलाश में भाग दौड़ कर रही है।

Next Story