undefined

6 लाख को लूट की घटना निकली फर्जी, पुलिस ने किया खुलासा

चाचा के रुपए हड़पने के लिए भतीजे ने रची थी साजिश

6 लाख को लूट की घटना निकली फर्जी, पुलिस ने किया खुलासा
X

मुजफ्फरनगर। शहर में गत शाम करीब 6 लाख रुपये की लूट की घटना फर्जी निकली है। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए लूट की सूचना देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। मोहल्ला किदवई नगर निवासी शावेज ने पुलिस को सूचना दी थी कि हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोककर 6 लाख रुपये का कैश लूट लिया। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सीओ सिटी कुलदीप कुमार भी पहुंच गये थे। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि किदवई नगर निवासी शाहवेज व शहजाद के अनुसार वे खतौली के व्यापारियों को पेमेंट करने के लिए घर से 6 लाख रुपये लेकर बाइक पर चले थे।

दोनों व्यापारियों ने बताया कि रहमत नगर में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के समीप उनसे 6 दो बाइक सवार बदमाश हथियारों के बल पर 6 लाख लूटकर फरार हो गए। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि उन्होंने घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की। छानबीन और पूछताछ के बाद उन्हें यह मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसके बाद सभी से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामला लेनदेन का निकला। उन्होंने बताया कि शावेज तथा शाहनवाज ने किदवई नगर निवासी नौशाद के साथ स्क्रैब का कारोबार शुरू करने की बात कही थी। नौशाद ने व्यापार में काफी मुनाफा बताते हुए उन्हें रूपयो के साथ सोमवार को कंपनी बाग बुलाया था। वहां नौशाद उनसे 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जिसके उपरांत पुलिस को लूट की जानकारी देकर भ्रमित किया गया। असल में मामला लेनदेन का है, जिसमें नौशाद द्वारा ठगी की गयी है।

Next Story