undefined

धानक बस्ती के शिव मंदिर का हुआ जीर्णोध्दार, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की, भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली कलश यात्रा

नगर में रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मौहल्ला शिवपुरी की धानक बस्ती में आज प्रात: भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिवपुरी में धानक समाज द्वारा शिव मंदिर का जीर्णोध्दार कराया गया।

धानक बस्ती के शिव मंदिर का हुआ जीर्णोध्दार, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की, भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली कलश यात्रा
X

मुजफ्फरनगर। नगर में रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मौहल्ला शिवपुरी की धानक बस्ती में आज प्रात: भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिवपुरी में धानक समाज द्वारा शिव मंदिर का जीर्णोध्दार कराया गया। आज नई मूर्ति लाकर प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए अनुष्ठान किया गया। पंडित मधुकर मिश्रा द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराने का कार्य किया जा रहा है। आज शोभायात्रा निकाली गई और बृहस्पतिवार को कन्या पूजन के पश्चात भंडारा भी आयोजित किया जाएगा।

शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व सभासद विकल्प जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में रथ पर, गणेश जी, शिव परिवार, मां दुर्गा, प्रभु श्री राम, हनुमान जी के अलावा साईबाबा की मूर्ति भी सजाई गई थी। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े भी बजाए जा रहे थे। शोभायात्रा में बडी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। शोभायात्रा में बडी संख्या में धानक बस्ती के लोगों ने शामिल होकर जयकारे लगाए। शोभायात्रा शुभारंभ होने के पश्चात शिवपुरी, भोपा रोड, नई मंडी, द्वारिकापुरी आदि क्षेत्रों से होती हुई वापस शिव मंदिर रेलवे पुल के निकट पहुंची।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, पालिका सभासद विकल्प जैन, केपी चौधरी, श्याम भाई, तोताराम, धनीराम, दीपक, बिजेंद्र, वासु, देव, अमर, अशोक, अमर सिंह, सोनू, मोनू, अजय, जिम्मी, धानूराम, झंडू, हरिशंकर, शंकर, कालूराम, ज्ञानचंद, सुभाष, गिरीश, समेत बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Story