Muzaffarnagar एसडीएम अपूर्वा यादव ने संभाला चार्ज
बेहद रोमांचक है मैनपुरी की इंजीनियर बेटी की प्रशासनिक अफसर बनने की कहानी

मुजफ्फरनगर। यूपी की पीसीएस अफसर अपूर्वा यादव ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर नई एसडीएम के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर अपनी आमद दर्ज कराई और इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुुंचकर सीडीओ और एडीएम प्रशासन से मुलाकात करने के साथ ही चुनावी तैयारियों के लिए उनके संग निरीक्षण भी किया। अपूर्वा यादव बागपत जनपद की खेकड़ा तहसील में एसडीएम के रूप में तैनात थीं, विगत दिवस ही उनका तबादला मुजफ्फरनगर में किया गया है। मैनपुरी जनपद की इस इंजीनियर बेटी की प्रशासनिक अफसर बनने की कहानी बेहद रोमांचक हैं। वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और खुद का यूट्यूब चैनल बना रखा है। उनके पति विशाल त्यागी और उन्होंने अपना ज्वाइंट सोशल मीडिया अकाउंट वीपूर्वा भी बना रखा है।
हाल ही में यूपी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम आया है। इसमें टाॅपर बेटियां ही रहीं हैं। इसी प्रकार हर साल लाखों अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। पुरुषों के साथ महिलाएं भी मेहनत और प्रयास से यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं और आईएएस-आईपीएस बनते हैं। प्रशासनिक सेवा में आने वाले इन अफसरों में महिलाओं का आंकड़ा भी अच्छा खासा है। ऐसी ही एक महिला अफसर हैं अपूर्वा यादव, जिन्होंने जिद और जुनून से अपने सपनों के आकाश को छूने का लक्ष्य हासिल कर दिखाया है।
अपूर्वा ने हिंदी माध्यम के स्कूल से पढ़ाई करने के बाद न केवल इंजीनियर बल्कि इसके बाद प्रशासिनक अफसर बनकर दिखाया। उनके इस संघर्ष सफर में अहम बात यह है कि अपूर्वा यादव पेशे से इंजीनियर थीं और पहले भारत में काम किया, इसके बाद अमेरिका जाकर नौकरी की, लेकिन प्रशासनिक सेवा में आने के लिए महिला ने एक मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपूर्वा यादव ने ‘नयन जागृति’ से हुई बातचीत में बताया कि वो उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मैनपुरी के रहने वाली हैं। अपूर्वा ने हिंदी माध्यम के स्कूल से शुरुआती शिक्षा हासिल की। उसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया।
इंजीनियरिंग के लिए उन्हें अंग्रेजी में महारथ होना आवश्यक था, तो इसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की। लोगों के साथ वो टूटी फूटी इंग्लिश बोलकर अपना उच्चारण सही करने के प्रयासों में इस चिंता के बिना लगी रही कि उनकी कम नाॅलेज को जानकार लोग क्या कहेंगे? अंततः अपूर्वा ने काफी मेहनत करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद अपूर्वा यादव की नौकरी टीसीएस में लग गई। तीन साल तक अपूर्वा ने टीसीएस जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। इस दौरान उन्हें अमेरिका जाने का भी मौका मिला। हालांकि अपूर्वा यादव ने अपने लिए एक नया लक्ष्य तय कर लिया था।
अपूर्वा यादव ने बताया कि अमेरिका में नौकरी के दौरान ही उन्होंने तय किया कि उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाना है। अपूर्वा ने अमेरिका से लौट कर नौकरी छोड़ी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी। हालांकि अपूर्वा इस परीक्षा में तीन बार असफल हुईं, लेकिन लगातार असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने तैयारी जारी रखी और साल 2016 में चैथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। यूपीएससी परीक्षा 2016 में अपूर्वा यादव ने 13वीं रैंक हासिल की। इसके साथ वह अपने शहर मैनपुरी से भी पहली महिला एसडीएस बन गईं। आज वो एसडीएम के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद में अपनी नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। एसडीएम अपूर्वा यादव के पति का नाम विशाल त्यागी है। दोनों ने उत्तराखंड में स्थित शिवपुरी में साल 2022 में ही काफी ग्रैंड वेडिंग की थी। अपूर्वा सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 11 हजार से ज्यादा फाॅलोअर्स हैं। अपूर्वा का यूट्यूब पर भी चैनल है। सिर्फ यही नहीं, अपूर्वा यादव और विशाल त्यागी का इंस्टाग्राम पर एक कपल अकाउंट भी है, जिसका नाम वीपूर्वा है।