अचानक लगी आग से टेपों जलकर खाक, बाल-बाल बचा चालक
आभास होने पर चालक कूद कर नीचे उतर गया। उसने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन टेंपों जलकर खाक हो चुका था।

X
Rishiraj Rahi31 July 2021 12:32 PM IST
मुजफ्फरनगर। चरथावल रोड पर शनि मंदिर से आगे एक छोटे हाथी में लगी अचानक से हडकंप मच गया। हालांकि ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली। टेंपो जलकर खाक हो गया।
बताया गया है कि चरथावल मोड के पास शनिमंदिर के सामने से गुजर रहे एक टेंपों में आज अचानक आग लग गई इसका आभास होने पर चालक कूद कर नीचे उतर गया। उसने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन टेंपों जलकर खाक हो चुका था।
Next Story