अध्यापिका ने बच्चे से की मारपीट, परिजनों ने दी तहरीर
Nayan Jagriti News6 May 2024 2:06 PM IST
खतौली। एसटी थामस स्कूल में एक अध्यापिका पर बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप परिजनों ने लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
होली चैक निवासी प्रेरणा वर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपने पुत्र रिघर्व वर्मा का एडमिशन सेंट थामस स्कूल में कक्षा नर्सरी में कराया था। पीड़िता का आरोप है कि उसके बेटे के साथ अध्यापिका ने मारपीट की। जिस कारण बच्चा सहमा हुआ था। वह शिकायत लेकर स्कूल के फादर के पास पहुंची तो उन्होंने भी उनके साथ अभद्रता दी। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। स्कूल के फादर तोमसन ने कहा कि शिकायत की गई है, मामले की जांच करा रहे है।
Next Story